ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 7 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविर किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं। इसी श्रृंखला में सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ के लखासर व बेनीसर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित हुआ। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने शिविर का अवलोकन किया और किसानों को कृषि एवं उद्यान विभाग की अनुदान योजनाओं की जानकारी दी।
![]() |
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने लखासर व बेनीसर में किया शिविर का निरीक्षण, किसान को मिले खेत की मिट्टी के रिपोर्ट कार्ड |
इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए एवं मृदा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने सूक्ष्म सिंचाई पद्धति योजना के बारे में बताया। इस दौरान सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत जारी प्रशासनिक स्वीकृति प्रपत्र वितरित किए गए व पाईपलाईन की प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी की गई। शिविर के दौरान हुकमाराम, रणवीर सिंह, सीताराम, रामेश्वर लाल, शेराराम और हीर सिंह सहित बड़ी संख्या में किसानों को खेत की मिट्टी के मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए गए। मृदा स्वास्थ्य कार्ड मिलने से किसानों के चेहरे खिल उठे। कार्ड में दर्शाये सुझावों के अनुसार समुचित मात्रा में उपयोग कर और उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर किसान अधिक उत्पादन प्राप्त कर पाएगा। शिविर के दौरान क्षेत्र के अन्य किसानों ने अपने खेत की मिट्टी के नमूने जमा करवाए। उन्हें जल्दी ही यह कार्ड मिलेंगे। शिविर में वरिष्ठ क़ृषि पर्यवेक्षक एकता एवं चन्द्रकला शर्मा उपस्थित रहे। किसानों ने संबल के लिए मुख्यमत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।