ट्रिपल एस ओ न्यूज़, रामदेवरा। नई बस्ती रामदेवरा की मिट्टी ने आज एक और पर्यावरणीय चेतना की मिशाल देखी, जब हरीयाली अमावस्या के पावन अवसर पर पर्यावरण मित्र दिव्यांग श्री दिनेश चौहान के नेतृत्व में एक विशेष पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
![]() |
दिव्यांग दिनेश चौहान ने दिया हरियाली का संदेश" |
हरियाली का यह पर्व न केवल धरती को हराभरा करने का संदेश लाया, बल्कि सामाजिक एकता, सेवा और प्रकृति प्रेम की मिसाल भी बना। श्री दिनेश चौहान, जो स्वयं दिव्यांग होते हुए भी वर्षों से पर्यावरण जागरूकता हेतु सतत कार्य कर रहे हैं, ने इस बार नई बस्ती के ग्रामीण अंचल में स्वयं जाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया और उन्हें प्रेरित किया कि
"पेड़ लगाना मात्र दान नहीं, अगली पीढ़ियों के लिए जीवन का प्रसाद है।"
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के छायादार, औषधीय एवं फलदार पौधे वितरित किए गए। कई स्थानों पर सामूहिक रूप से पौधारोपण कर स्थानीय लोगों को यह संदेश दिया गया कि “हर व्यक्ति यदि एक पौधा लगाए और उसकी रक्षा करे, तो आने वाले कल की छाया आज ही तैयार होगी।”
इस अभियान में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग का उत्साह देखने लायक था। महिलाएं विशेष रूप से सक्रिय रहीं। यह अभियान ना केवल एक पौधारोपण कार्यक्रम था, बल्कि एक सामूहिक सामाजिक संकल्प था — जीवन और धरती को बचाने का।
इस कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान देने वाले सहयोगियों के नाम माता कंवरी देवी, विद्या देवी, कान्ता, धापू देवी, प्रियंका, गुंजन, मनीषा, सविता, मोनिका, आराध्या चौहान
इन सभी पर्यावरणप्रेमी सहयोगियों ने तन-मन से कार्यक्रम को सफल बनाया।