ट्रिपल एस ओ न्यूज़, 24 जुलाई बीकानेर। भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर ने परिषद की स्थापना दिवस एवं सेवा प्रकल्प के तहत शिव बाड़ी बीकानेर मे पुण्यार्थम संस्था के 4 संस्कार विधालय एवं सेवा भारती संस्था के 1 विधालय के 125 छात्र एवं छात्राओं को स्टेशनरी अंग्रेजी, हिन्दी एवं गणित की कॉपियां वितरित कर स्थापना दिवस मनाया । भारत विकास परिषद ने सेवा भारती संस्था को बच्चों को पढ़ाने के लिये ब्लेक बोर्ड भी प्रदान किया।
![]() |
भारत विकास परिषद ने सेवा भारती संस्था को बच्चों को पढ़ाने के लिये ब्लेक बोर्ड भी प्रदान किया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी विमर्शानन्द जी महाराज शिवबाड़ी मठ बीकानेर थे। स्वामी जी एवं विधालयों के शिक्षक एवं शिक्षकों का अपरना पहना कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
श्री राजेन्द्र गर्ग जी ने भारत विकास परिषद की स्थापना, उदेश्य एवं प्रकल्पों की जानकारी दी।
श्री राजीव मित्तल जी ने पुण्यार्थम एवं सेवा भारती की जानकारी से सभी को अवगत कराया। आपने बताया कि इस संस्था मे आर्थिक रुप से कमजोर बच्चे ही पढते है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी विमर्शानन्द जी महाराज ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमेशा अहम से बच के रहना है। बुराईयों से दूर रहते हुये माता-पिता एवं गूरुजनो का सम्मान करना है।
स्वामी जी के कर कमलों से स्टेशनरी वितरण प्रारम्भ होने के पश्चात भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा छात्र - छात्राओं को स्टेशनरी एवं प्रसाद वितरित किया गया ।
परिषद परिवार की ओर से श्री राजीव शर्मा जी, अध्यक्ष, श्री मनोज वर्मा जी, कोषाध्यक्ष, श्री प्रदीप सिंह चौहान जी, उपाध्यक्ष, श्री राजेन्द्र गर्ग जी, प्रांतीय परामर्श मंडल सदस्य, श्री अनिल टुटेजा, प्रांतीय शहर समन्वयक, श्रीमती कुसुम गौड़ जी, प्रांतीय महिला जागरुकता, बेटी बचाओ बेटी पढाओ - संयोजीका, श्री ओम प्रकाश छाबड़ा जी, श्री डी एल भटेजा जी, श्री जुगल किशोर माथुर जी, श्री विनोद शर्मा जी, श्री राजीव मित्तल जी, श्री गुरदयाल डांग जी, श्रीमती रितु मित्तल जी, श्रीमती सीमा मित्तल जी, श्री सुधीर मित्तल जी, श्री विजय खत्री जी, श्री गनक शर्मा जी आदि उपस्थित रहे।