ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 17 जुलाई। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने गुरुवार को बारिश के मौसम को देखते हुए प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल (PBM) अस्पताल में चिकित्सा, सफाई और स्टाफ प्रबंधन से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. अजीत बेनीवाल, डॉ. जितेंद्र आचार्य, ताहिर शेख, ईएमडी इंचार्ज और डीसीएनएस मौजूद रहे।निरीक्षण के दौरान डॉ. सोनी ने अस्पताल के ए और बी ब्लॉक का दौरा किया। नर्सरी के पास स्टोर की क्षतिग्रस्त पट्टियों को देखकर उन्होंने स्टोर को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को परिसर की स्थिति से अवगत करवाया और मलबा हटाने तथा खुले चेंबरों को बंद करने के लिए दूरभाष पर निर्देश दिए ताकि बारिश में कोई जनहानि न हो।
![]() |
एसपीएमसी प्राचार्य डॉ. सोनी ने पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए सख्त निर्देश |
सफाई व्यवस्था पर सख्ती, ठेकेदार को चेतावनी
सफाई व्यवस्था की जांच के दौरान लाइट्स के नीचे मकड़ी के जाले और कुछ शौचालयों में गंदगी पाए जाने पर डॉ. सोनी ने सफाई ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने सात दिन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि ऐसा न होने पर ठेकेदार की टेंडर राशि का 25% भुगतान काटा जाएगा।
अधीक्षक को स्टाफ प्रबंधन के निर्देश
डॉ. सोनी ने पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार को स्टाफ की ड्यूटी प्रबंधन के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां अधिक नर्सिंग कार्मिक हैं, वहां से उन्हें आवश्यकता वाले स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए। साथ ही, झूलते तारों को तुरंत ठीक करने, लेबर रूम के बाहर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लागू करने और सुरक्षा अधिकारियों को जेबकतरी व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए।डॉ. सोनी ने जोर देकर कहा कि बारिश के मौसम में मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए।