डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन व प्रेरणा

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुजानदेसर एवं महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष कैरियर मार्गदर्शन एवं मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया गया।

डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन व प्रेरणा
डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन व प्रेरणा

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता एवं करियर गाइड डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य की दिशा चुनने, आत्मविश्वास बढ़ाने और जीवन में लक्ष्य निर्धारण को लेकर मार्गदर्शन दिया। उनका उद्बोधन न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि बच्चों को आत्ममंथन और आत्मविकास की सीख भी दी।श्री श्रीमाली ने पारंपरिक करियर विकल्पों से बढ़कर नए फील्ड्स के रोचक उदाहरण देकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवं बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया ।

कार्यक्रम महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर इकाई के सहयोग से आयोजित किया गया। महावीर इंटरनेशनल से इकाई अध्यक्ष वीर टोडरमल चोपड़ा, मंत्री वीर चंद्रकुमार राखेचा, वीर के. एल. बोथरा एडवोकेट, वीर कल्याणजी चोपड़ा, वीर त्रिलोकचंद बाफना एवं वीर बच्छराज रांका की गरिमामयी उपस्थिति रही।

विद्यालय की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर की प्रधानाचार्य अर्चना गुप्ता एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की प्रधानाचार्य अंशु जैन ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के समापन पर डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को समय के सदुपयोग व निरंतर आत्मविकास हेतु प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.