करुणा क्लब इकाई एवं स्काउट गाइड टीम ने मनाया कारगिल विजय दिवस

ट्रिपल एस ओ न्यूज़,  बीकानेर। भारत माता की जय-जय कारों के साथ आज स्थानीय शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय शीतला गेट में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन शाला की करुणा क्लब इकाई एवं स्काउट गाइड टीम ने किया। कार्यक्रम का आगाज करते हुए संस्था के कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने "जीना है तो, मरना सीखो, देश की सेवा करना सीखो" का नारा देते हुए कारगिल युद्ध में भारत माता के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

करुणा क्लब इकाई एवं स्काउट गाइड टीम ने मनाया कारगिल विजय दिवस
करुणा क्लब इकाई एवं स्काउट गाइड टीम ने मनाया कारगिल विजय दिवस

साथ ही बताया कि सन् 1999 में पाकिस्तान की सेना और आतंकवादियों ने छिपकर भारत की कारगिल की पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया। जब भारतीय सेना को इसकी जानकारी मिली तों हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन विजय नामक अभियान शुरू किया। साथ ही बताया कि यह युद्ध 60 से अधिक दिनों तक चला और अंततः 26 जुलाई 1999 को भारत ने संपूर्ण कारगिल पर विजय प्राप्त की। इस अवसर पर शाला प्रधान हनुमान छींपा ने भारत माता की जयकार घोष लगाते हुए बताया कि युद्ध में 527 से अधिक भारतीय सैनिक शहीद हुए जिसमें कैप्टन विक्रम बत्तरा, लेफ्टिनेंट मनोज पांडे, ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव, और राइफलमैन संजय कुमार जैसे वीरों ने अदम्य साहस दिखाया और परमवीर चक्र जैसे उच्चतम सैन्य सम्मान प्राप्त किए। साथ ही शाला की करूणा क्लब टीम, स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वाधान में सभी ने हाल ही में हुए झालावाड़ के विद्यालय में बच्चों के साथ हुई अविस्मरणीय घटना पर 2 मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजली अर्पित की। कार्यक्रम में शाला के सुमित सुथार, ऋषि टाक, अंजली जाट, संध्या, मानवी सोलंकी, सोनाक्षी, दीपिका आदि ने अपने भाषण प्रस्तुत किए। साथ ही कारगिल वीरों पर प्रद्युम्न दैय्या, खेमचंद टाक और शैली सोलंकी ने अपने चित्रों के माध्यम से कारगिल वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि दी। करूणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने अपने उद्बोधन के दौरान कारगिल के वीरों को सलाम करते हुए शेरशाह मूवी के बारे में जानकारी दी तथा कैप्टन विक्रम बत्ता की जानकारी सभी के साथ साझा की। साथ ही बताया कि प्रतिवर्ष कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में सभी देशवासियों एवं आने वाली भावी पीढ़ियों को संस्कारित बनाने हेतु देशप्रेम की भावना रखना एवं करुणा, जीव दया का संदेश, पर्यावरण संरक्षण, गरीबों की सहायता आदि करने की प्रेरणा लेते हुए देशभक्ति की और निरंतर प्रेरित होना चाहिए। कार्यक्रम समापन देशभक्ति के गीत गायन को उजागर करते हुए संचालन करूणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.