ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 3 जुलाई। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स ने रोटरी कार्यकारी वर्ष की शुरुआत को एक प्रेरणास्पद सेवा संकल्प के रूप में मनाते हुए चिकित्सक दिवस के अवसर पर दो महत्त्वपूर्ण प्रकल्पों का आयोजन किया। "For Us You First" थीम को साकार करते हुए क्लब ने पीबीएम अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, वहीं समाज सेवा में समर्पित डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान समारोहपूर्वक आयोजित किया।
![]() |
रोटरी रॉयल्स ने चिकित्सक दिवस पर रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह से की सेवा प्रकल्पों की शुरुआत |
प्रकल्प के संयोजक डॉ प्रवीण बिश्नोई ने बताया की क्लब के नव अध्यक्ष रोटे सुनील चमड़िया के नेत्रत्त्व मे रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स ने रोटरी कार्यकारी वर्ष की शुरुआत को सेवा और समर्पण के संकल्प के साथ चिह्नित करते हुए चिकित्सक दिवस के अवसर पर दो प्रेरणास्पद प्रकल्प आयोजित किए। क्लब की सक्रिय और सेवाभावी टीम ने संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कुल 60 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।
शिविर में सहायक प्रांतपाल रोटे पंकज पारीक, क्लब अध्यक्ष रोटे सुनील चमड़िया, सचिव विपिन लड्ढा समेत अनेक रोटरी सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई। स्व. श्रीमती सुमन कंवर चेरिटेबल ट्रस्ट, मारवाड़ जन सेवा समिति और जीवन दायिनी ब्लड समिति सहित सहयोगी संस्थाओं ने भी सराहनीय योगदान दिया। अस्पताल प्रशासन ने इस मानवीय पहल हेतु रोटरी रॉयल्स का आभार व्यक्त किया। इस पुनीत कार्य के प्रकल्प संयोजक डॉ. प्रवीण बिश्नोई और डॉ. अशोक डांगी रहे।
इसी क्रम में, "For Us You First" थीम पर आधारित रॉयल्स सम्मान समारोह आयोजित कर हेल्थ और वेल्थ के प्रतीक चिकित्सकों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को समाज सेवा में उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया। रोटरी रॉयल्स से जुड़े डॉक्टर और सीए साथियों सहित पीबीएम अस्पताल में सेवा दे रहे चिकित्सकों को रॉयल्स सम्मान प्रदान किया गया। इस गरिमामय समारोह में वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. मनोज कुड़ी, सहायक प्रांतपाल पंकज पारीक, अध्यक्ष रोटे सुनील चमड़िया और सचिव रोटे विपिन लड्ढा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सम्मानित होने वालों में डॉ. विकास पारीक, डॉ. बजरंग टाक, डॉ. राहुल रॉय, डॉ. दिनेश अग्रवाल, डॉ. सी एस मोदी, डॉ. अशोक डांगी, डॉ. प्रवीण बिश्नोई, डॉ. संदीप खरे, डॉ. राजेश के धुरिया, डॉ. मनोज साँवाल, सीए नितेश रंगा, सीए दीपक व्यास जैसे रॉयल्स परिवार से जुड़े अनेक सेवाभावी चेहरे शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन पर सचिव विपिन लड्ढा ने सभी का हृदय से आभार प्रकट किया।