हरियालो राजस्थान के तहत किया पौधारोपण, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री जसवंत खत्री रहे मुख्य अतिथि

 ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 13 जुलाई। हरियालो राजस्थान के तहत रविवार को समता नगर के नागरिकों ने श्रीगंगानगर रोड से लेकर करणी नगर तक सघन पौधारोपण किया। स्थानीय नागरिकों ने अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति स्वरूप पौधों को गोद लेकर उनके पालन पोषण का दायित्व लिया।

हरियालो राजस्थान के तहत किया पौधारोपण, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री जसवंत खत्री रहे मुख्य अतिथि
हरियालो राजस्थान के तहत किया पौधारोपण, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री जसवंत खत्री रहे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री जसवंत खत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर प्रदेश में पौधारोपण और जल संरक्षण की सुदृढ़ परंपरा और पर्यावरण चेतना को संस्कृति का आधार बताया। 

कार्यक्रम में अशोक वासवानी, रामचंद्र धारणिया, बालकिशन पडिहार, हर्ष कंसल, श्रीभगवान अग्रवाल, संजय गोदारा, श्याम भाटी, रतन सिंह शेखावत, राजेश चौधरी, प्रो. अन्ना राम शर्मा, शिव सारस्वत, उम्मेदसिंह राजपुरोहित, महेंद्र दुसाद, प्रमोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, कृतेश जैन, महेंद्र सिंह राजपुरोहित, रमेश पारीक, बनवारी लाल खंडेलवाल, मनोहर लाल, रामचंद्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.