उद्यान विभाग- उद्यानिकी गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 10 जुलाई। आयुक्त (उद्यानिकी) के निर्देशों की अनुपालना में उप निदेशक (उद्यान) रेणु वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कृषि भवन परिसर में स्थित उद्यान कार्यालय में उद्यानिकी गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। 

उद्यान विभाग- उद्यानिकी गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित
उद्यान विभाग- उद्यानिकी गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित

उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं राष्ट्रीय बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पम्प संयंत्र स्थापना योजना, पर ड्राप मोर क्राॅप सूक्ष्म सिंचाई योजना इत्यादि में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्राप्त कार्ययोजना व लक्ष्यों के विरुद्ध अर्जित प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। गहलोत ने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत 317.13 लाख रुपए के परियोजना प्रस्ताव जिले के लिए स्वीकृत हुए हैं। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत बगीचा स्थापना 75 हैक्टेयर, सामुदायिक जल स्त्रोत 3, पाॅली हाउस 30000 वर्ग मीटर, शेडनेट हाउस 5000 वर्ग मीटर, हाईवेल्यू वेजिटेबल 20000 वर्ग मीटर, प्लास्टिक मलचिंग 65 हैक्टेयर व 45 प्याज भंडारण संरचना निर्माण पर देय अनुदान से किसानों को लाभान्वित किया जाना है। सूक्ष्म सिंचाई योजना पीडीएमसी के तहत वर्ष 2025-26 के लिए 2121.66 लाख रुपए की कार्य योजना स्वीकृत हुई है। सूक्ष्म सिंचाई योजना में ड्रिप क्लाज 245 हैक्टेयर, ड्रिप बगीचा 76 हैक्टेयर, मिनी फव्वारा 635 हैक्टेयर व फव्वारा 7783 हैक्टेयर में प्राप्त लक्ष्य, किसानों को 70-75 अनुदान पर स्वीकृत किया जाना है। 

गहलोत ने अवगत करवाया कि बीकानेर जिले को प्राप्त 3500 सोलर पम्प संयंत्र स्थापना के लक्ष्य पीएम कुसुम योजना कम्पोनेन्ट बी में प्राप्त हुए जिसके विरूद्व इस वित्तीय वर्ष में दो माह में 366  कार्यादेश जारी कर 205 सोलर पम्प संयंत्र कृषक के खेतों पर स्थापना करवायी जा चुकी हैं। इस कार्ययोजना का शत प्रतिशत लाभ जिले के किसानों को मिले, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य अर्जन करने के निर्देश दिए। उप निदेशक उद्यान वर्मा ने निर्देशित किया कि उद्यानिकी योजनाओं में पुनः सत्यापन के पश्चात ही नियमानुसार लम्बित देनदारियों का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने की कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि इस वित्तीय वर्ष हेतु प्राप्त लक्ष्यों के विरुद्ध प्रशासनिक स्वीकृति एवं कार्यादेश जारी कर अधिकाधिक किसानों को उद्यानिकी गतिविधियों से लाभान्वित किया जाए। समीक्षा बैठक में उद्यान विभागीय अधिकारी विजय कुमार बलाई, जोधराज कालीराणा, लक्ष्मण सिंह शेखावत, करणी दान चारण, धर्मपाल, बनवारी लाल सैनी, शिव भगवान, लीला विश्नोई उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.