ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 3 मार्च। अतिरिक्त निदेशक (कृषि) श्री टी. के. जोशी ने सोमवार को सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) छत्तरगढ़ कार्यालय का निरीक्षण किया। फील्ड स्टाफ अधिकारियों की बैठक ली और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व कृषि विभाग द्वारा अनुदानित योजनाओं की शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी कृषि विभागीय योजनाओं का समयबद्ध लाभ, पात्र किसानों को दिलवाया जाना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त निदेशक (कृषि) जोशी ने फील्ड में अनुदानित कृषि योजना घटक डिग्गी, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, तारबंदी इत्यादि का निरीक्षण किया एवं फसलों की स्थिति का जायजा लिया तथा क्षेत्र के किसानों के साथ चर्चा की।
![]() |
अतिरिक्त निदेशक (कृषि) ने छत्तरगढ़ में विभागीय अधिकारियों की ली बैठक, अनुदानित कृषि योजना घटकों का किया निरीक्षण |
इस दौरान संयुक्त निदेशक कृषि मदन लाल, सहायक निदेशक कृषि छत्तरगढ़ रुबीना परवीन, सहायक निदेशक (कृषि) मुख्यालय श्री सुरेंद्र मारू, कृषि अधिकारी श्री सोमेश कुमार तंवर व रमना तथा सहायक कृषि अधिकारी श्री सुभाष, श्री ओम प्रकाश मीना, श्री सुरेन्द्र, श्री राम स्वरूप लेधा आदि उपस्थित रहे।