कॅरिअर काउंसलिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं: विधायक श्री व्यास, पोस्टर का हुआ विमोचन

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर , 2 मार्च। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि कॅरिअर काउंसलिंग के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। युवाओं को इसके लिए प्रशिक्षण देना बेहतर शुरुआत है। इसके अच्छे परिणाम आएंगे। 

कॅरिअर काउंसलिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं: विधायक श्री व्यास, पोस्टर का हुआ विमोचन
कॅरिअर काउंसलिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं: विधायक श्री व्यास, पोस्टर का हुआ विमोचन

विधायक श्री व्यास ने रविवार को 'काउन्सलर कौंसिल ऑफ इंडिया’ (सीसीआई) के राजस्थान चैप्टर द्वारा आयोजित होने वाली निःशुल्क कार्यशाला ‘कैसे बने कॅरिअर काउन्सलर’ के पोस्टर के विमोचन के दौरान यह बात कही।

विधायक श्री व्यास ने कहा कि इस प्रशिक्षण से युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो पाएंगे। श्री व्यास ने कहा कि बेहतर कॅरिअर मार्गदर्शन देने की कला सीख युवा दूसरों के कॅरिअर निर्माण में बड़ा सहयोग दे सकेंगे। 

विधायक ने कहा कि उनके द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले एक साल में आयोजित दो रोजगार एवं कॅरिअर मेलों के दौरान पंद्रह सौ से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं।

कार्यशाला संयोजक एवं नेशनल कॅरिअर काउंसलर डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन 4 और 5 मार्च को पुरानी गिन्नाणी स्थित वेबसोल इंस्टीट्यूट में किया जाएगा। पूर्व पंजीयन के माध्यम से स्नातक पास युवाओं को काउन्सलिंग की नवीनतम तकनीकें सीखने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला हाईब्रिड माॅड पर आयोजित की जाएगी। इसमें देशभर के कॅरिअर काउन्सलर्स युवाओं को मार्गदर्शन देगेे। कार्यशाला में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेगें।

इस अवसर पर वेबसोल के निदेशक डॉ. अमित व्यास और युवा शिक्षाविद श्री अमित व्यास मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.