शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब इकाई ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। शीतला गेट स्थित शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब इकाई द्वारा आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शाला संचालक रमेश कुमार मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर श्रीमान सुनील कुमार बोड़ा रहें। जिन्होंने कार्यक्रम में विज्ञान दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञान जिसने आज विभिन्न चमत्कार कर दिखाए है, जिससे आज देश विदेश में भारत जैसे देश का नाम सबसे ऊपर  उठ रहा है, साथ ही बताया कि हमें अपने माता पिता गुरुजनों का सदैव सम्मान करना चाहिए और समस्त विषयों की महत्वता को बताते हुए विज्ञान का महत्व प्रायोगिक रूप में विद्यार्थियों को समझाया। 

शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब इकाई ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब इकाई ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत व्याख्याता श्री संजय कपूर ने की और अपने संबोधन से समस्त विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रयोगों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई और बताया कि विद्यार्थियों को दिन प्रतिदिन विज्ञान में नए नवाचार भी करते रहने चाहिए। इस अवसर पर शाला प्रधान श्री हनुमान छींपा ने बताया कि शाला परिसर में विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला एवं प्रोजेक्ट प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें शाला के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गई प्रदर्शनी को अतिथियों ने प्रशंसित मन से सराहा। शाला की विद्यार्थी मानवी सोलंकी और साक्षी बडगूजर ने अपने प्रोजेक्ट को प्रस्तुत भी किया।शाला के करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने बताया कि भारत के महान वैज्ञानिक सी वी रमन के द्वारा रमन प्रभाव के खोज के उपलक्ष्य में आज विज्ञान दिवस 28 फरवरी 1928 को लगातार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शाला के पूर्व विद्यार्थी डॉ रोहित दैय्या को एम बी बी एस पूर्ण करने पर सम्मानित भी किया और रोहित दैय्या ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि हमें अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से आगे बढ़ना चाहिए जिससे सफलता अवश्य प्राप्त होती है। कार्यक्रम में उपस्थित शाला की पूर्व विद्यार्थी डॉ प्रियंका चौधरी ने भी विज्ञान विषय में निरंतर आगे बढ़ने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। शाला के करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने कार्यक्रम का संचालन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.