करुणा क्लब टीम ने पशु पखवाड़े के दौरान गायों व कुत्तों की सेवा कर दिया मानवता का संदेश

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। शीतला गेट स्थित शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब इकाई एवं नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब के सयुक्त तत्वाधान में आयोज्य पशु पखवाड़े का समापन आज 30 जनवरी को शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन रखते हुए पूर्ण हुआ। 

करुणा क्लब टीम ने पशु पखवाड़े के दौरान  गायों व कुत्तों की सेवा कर दिया मानवता का संदेश
करुणा क्लब टीम ने पशु पखवाड़े के दौरान गायों व कुत्तों की सेवा कर दिया मानवता का संदेश 

इस अवसर पर करुणा क्लब टीम एवं शाला के संस्थापक रमेश कुमार मोदी ने पशु पखवाड़े के दौरान पशु पक्षियों के सेवा कार्य तथा पशुओं के साथ होने वाले दिन प्रतिदिन क्रूरता, अत्याचार से बचाने हेतु पूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाते हुए करुणा क्लब टीम को पशु पक्षियों की सेवा हेतु प्रेरित किया। इस उपलक्ष्य में शाला की करुणा क्लब टीम द्वारा 14 जनवरी से आयोजित पशु पखवाड़े के दौरान लगातार पशु पक्षियों का सेवा कार्य गली मोहल्ले, गौशाला इत्यादि में किया गया। इस उपलक्ष्य में शाला की बालिका मानवी सोलंकी, योगिता सोलंकी, शैली सोलंकी, दीपिका,  साक्षी बडगूजर, अक्षरा टाक, पलक टाक, नीलम टाक, ओजस्वनी टाक, संध्या, आनंदी सियाग तथा आस पास की बालिकाओं के सहयोग से श्वान एवं गायों की सेवा कार्य करते हुए उन्हें भोजन, पानी और गुड चारे इत्यादि की व्यवस्था भी लगातार करवाई गई। पशु पखवाड़े का समापन आज शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन रखते हुए कुष्ठ रोग निवारण दिवस एवं जीव दया के प्रेम से उभरती हुई रंगोली बना कर किया गया। इस दौरान शाला के बालक प्रद्युम्न दैय्या एवं कल्पित कुमार दैय्या द्वारा जीव दया से प्रेरित करती हुई चित्रकारी कर अन्य विद्यार्थियों को संदेश देते हुए की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाला प्रधान हनुमान छींपा ने विद्यार्थियों को जीव दया के प्रेम एवं शहीद दिवस पर अपनी बात रखते हुए बताया कि सभी विद्यार्थियों को गांधीजी जैसे महान व्यक्तित्व द्वारा दी गई शिक्षा को अपने जीवन में उतरना चाहिए ओर हमेशा सत्य का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने करुणा क्लब द्वारा पशु पखवाड़े के दौरान किए गए सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बहुत बहुत बधाई दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.