शहीद दिवस पर गांधी पार्क में आयोजित हुआ कार्यक्रम

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 30 जनवरी। शहीद दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा गांधी पार्क में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शहीद दिवस पर गांधी पार्क में आयोजित हुआ कार्यक्रम
शहीद दिवस पर गांधी पार्क में आयोजित हुआ कार्यक्रम

इस दौरान जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रामधुनी और बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुतियां राजस्थान राज्य स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों द्वारा दी गई। जिला कलेक्टर ने कुष्ठ दिवस के अवसर पर कुष्ठ रोग से बचाव और इसके प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संचालन संजय पुरोहित ने किया। 

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) श्री रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त श्री यशपाल आहूजा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एलडी पवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता, तहसीलदार श्रीमती राजकुमारी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.