बीकानेर विकास प्राधिकरण के बोर्ड की पहली बैठक आयोजित आयोजित, प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में आए गांवों की भूमि हेतु बनेगा लैंड बैंक

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर , 29 जनवरी। बीकानेर विकास प्राधिकरण के बोर्ड की पहली बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा लैंड बैंक विकसित किए जाने, विभिन्न समितियां के गठन व उनके कार्यों सहित विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बीडीए सचिव अपर्णा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रस्तावों पर जिला कलेक्टर ने विस्तृत चर्चा कर बोर्ड के समक्ष अनुमोदन किया। 

बीकानेर विकास प्राधिकरण के बोर्ड की पहली बैठक आयोजित आयोजित, प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में आए गांवों की भूमि हेतु बनेगा लैंड बैंक
बीकानेर विकास प्राधिकरण के बोर्ड की पहली बैठक आयोजित आयोजित, प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में आए गांवों की भूमि हेतु बनेगा लैंड बैंक

 जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि बीकानेर विकास प्राधिकरण बीकानेर शहर के विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। आगामी वर्षों में शहर के सुनियोजित विकास और सौंदर्यकरण के लिए विशेष फोकस करते हुए उचित समन्वय किया जाए। 

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आए गांवों की भूमि के लिए एक लैंड बैंक तैयार किया जाएगा जिसमें प्राधिकरण की सीमा में आने वाले समस्त गांवों की राजकीय भूमि का चिन्हीकरण कर प्राधिकरण के पक्ष में  राजस्व अभिलेखों को दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि  बीडीए अध्यादेश 2025 के अनुसार कुल 188 शहर, कस्बों और गांवों को शामिल करते हुए बीकानेर रीजन निर्धारित किया गया है। उन्होंने नगर विकास न्यास क्षेत्र हेतु  तैयार किए गए मास्टर प्लान पर प्राप्त आपत्तियों व सुझावों का प्राधिकरण स्तर पर परीक्षण करने के भी निर्देश दिए। जीआईएस  प्लेटफार्म पर तैयार मास्टर प्लान के भविष्य में क्रियान्वयन और मैनेजमेंट हेतु  विशेषज्ञों की नियुक्ति के संबंध में दरें निर्धारित करने के प्रस्ताव का भी बोर्ड द्वारा अनुमोदन किया गया। 

शहर के सौंदर्यकरण, सड़क मरम्मत सहित विभिन्न विकास कार्य करवाने के करीब 10 करोड़ रुपए की राशि व्यय करने के प्रस्ताव का भी बैठक में अनुमोदन किया गया। 


विकसित कोलोनियां निगम को हस्तांतरित करने तथा भूमि क्षेत्राधिकार के लिए गठित होगी कमेटी गठित

भवन मानचित्र,भू उपयोग परिवर्तन,लेआउट प्लान सहित नीलामी कार्यवाही के लिए गठित होगी समितियां

बीकानेर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की भूमि संबंधित क्षेत्राधिकार और प्राधिकरण की विकसित कॉलोनियां निगम को हस्तांतरित करने के लिए भी एक कमेटी गठित करने के प्रस्ताव का  अनुमोदन किया गया।

बीडीए सचिव अपर्णा गुप्ता ने बताया कि राजस्थान भवन विनियम 2020 के तहत बीडीए भवन मानचित्र समिति सहित राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप लेआउट प्लान समिति, भू उपयोग परिवर्तन समिति का गठन किया गया है । इसी प्रकार प्राधिकरण की योजनाओं के लिए रिक्त भूखंडों की नीलामी तथा रिक्त भूखंडों की आरक्षित एवं नीलामी दर निर्धारण हेतु भी समिति गठन का अनुमोदन किया गया है। 

बीडीए के जोन और जोन की सीमाएं निर्धारण के संबंध में प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। 

बोर्ड की बैठक में नगर विकास न्यास द्वारा करवाए गए करीब 16 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियों का अनुमोदन करवाया गया ।साथ ही करीब 2 करोड रुपए के विद्युत कार्यों का भी अनुमोदन किया गया।

बैठक में बीडीए के गठन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं, प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियों की शक्तियों, कार्मिक और सेवा संबंधी नियमों को स्वीकार किए जाने  सहित न्यास की संपदा और दायित्व, न्यास निधियों का प्राधिकरण में यथावत आमेलन आदि प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। गुप्ता ने बताया कि बीडीए द्वारा विकसित स्वर्ण जयंती नगर की पाइपलाइन पीएचईडी को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। 


बीडीए में 23 नए पदों की स्वीकृति के लिए  राज्य सरकार को भेजा जाएगा अनुमोदित प्रस्ताव

 सचिव गुप्ता ने बताया कि बीडीए की आवश्यकता के अनुरूप  23 नए पदों की सृजन का प्रस्ताव अनुमोदन किया गया है। यह प्रस्ताव स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवाए जाएंगे।

बीकानेर विकास प्राधिकरण के भवन निर्माण के लिए डीपीआर बनाने के कार्य पर 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलेक्टर ने जलभराव क्षेत्रों में रिचार्ज शाफ़्ट निर्माण हेतु तकनीकी अध्ययन करने के निर्देश दिए ।

 बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने भी विभिन्न प्रस्तावों की जानकारी ली।  इस दौरान बीकानेर विकास प्राधिकरण के तकनीकी व प्रशासनिक अधिकारियों सहित पीएचईडी, स्वायत्त शासन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.