अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथेलिटक्स में भाग लेने स्वीडन जाएगे सलीम बेग

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर, 8 अगस्त। स्वीडन के गुटनबर्ग में 13 से 25 अगस्त तक होने वाली विश्व मास्टर्स एथेलिटक्स चैम्पियनशिप में बीकानेर के अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स धावक सलीम बेग भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करेगे। सलीम बेग इस प्रतियोगिता में 80 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद सहित स्पर्धाओं में शिरकत करेगे। सलीम बेग 11 अगस्त को नई दिल्ली से स्वीडन के लिए रवाना होगे। 

अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथेलिटक्स में भाग लेने स्वीडन जाएगे सलीम बेग
अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथेलिटक्स में भाग लेने स्वीडन जाएगे सलीम बेग

 जिला कलक्टर बीकानेर कार्यालय के सेवानिवृत कार्मिक सलीम बेग को जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की। इस मौके पर कलेक्ट्रेट के संस्थापन अधिकारी मुजीबरर्हमान, मोहम्मद रियाज, प्रशासनिक अधिकारी रामेश्वरलाल जीनगर, मनीष शर्मा, मनीष जोशी, मनोज कुमार व्यास, शंकर विश्वकर्मा आदि ने सलीम को अग्रिम शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि जापान, थाईलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका, मलेशिया, फिलीपींस इत्यादि देशों में आयोजित विश्व मास्टर्स चैम्पियनशिप एवं एशिया चैम्पियनशिप प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए सलीम ने अब तक कुल 19 पदक जीते हैं। इनमें 8 स्वर्ण, 6 रजत तथा 5 कांस्य पदक शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.