उपखंड स्तर पर एक दिवसीय फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण होंगे आयोजित

 ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर, 8 अगस्त। उपखंड मुख्यालय स्तर पर एक दिवसीय फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण (खरीफ 2024-25) का आयोजन 12 से 23 अगस्त तक किया जाएगा।

उपखंड स्तर पर एक दिवसीय  फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण होंगे आयोजित
उपखंड स्तर पर एक दिवसीय  फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण होंगे आयोजित

प्रभारी अधिकारी (भू-अभिलेख) ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में 12 अगस्त को, नोखा उपखण्ड मुख्यालय पर 13 अगस्त को नोखा व जसरासर तहसील क्षेत्र तथा बज्जू उपखण्ड मुख्यालय पर 14 अगस्त को प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोलायत उपखंड मुख्यालय पर 16 अगस्त को हदां, कोलायत और गजनेर तहसील क्षेत्र के लिए, छत्तरगढ़ में 20 अगस्त, पूगल में 22 अगस्त को पूगल व खाजूवाला तहसील क्षेत्र का एवं लूणकरणसर में 23 अगस्त को प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।  

प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में सम्बन्धित क्षेत्रों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ऑफिस कानूनगो एवं भू-अभिलेख निरीक्षक, कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक एवं उपखण्ड में कार्यरत सांख्यिकी सेवा कर्मचारी, पंचायत के प्रगति प्रसार अधिकारियों सहित कृषि विभाग के अधिकारी व पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.