ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। उत्कृष्ट कार्य करने पर असहाय सेवा संस्थान और खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सेवादारों का हुआ सम्मान। THE BIKANER NEWS व श्री माधव महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह -2024 में आज असहाय सेवा संस्थान और खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सेवादारों का सम्मान किया गया । संस्थाओं के पदाधिकारी ने उमेश जी का आभार व्यक्त किया।
![]() |
उत्कृष्ट कार्य करने पर असहाय सेवा संस्थान और खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सेवादारों का हुआ सम्मान |