मित्रता दिवस पर नवाचार करते हुए मित्रों ने की अपने वार्ड नंबर 52 की साफ सफाई

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर 4 जुलाई 2024 प्रदेश भर सहित बीकानेर में भी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं शहर के मुख्य मार्ग पर भी कचरे के ढेर लगे पड़े हैं इसके बीच नगर निगम की कोई कार्य वाही नहीं कर रहा है इसके चलते आज मित्रता दिवस के उपलक्ष में वार्ड नंबर 52 के क्षेत्र सूरसागर धोबी धोरा से लेकर लखावत व्यासों के चौक तक सफाई की स्थानीय युवाओं ने अपने पूरे मोहल्ले मैं जो गंदगी पड़ी थी उसको एक जगह एकत्रित करके एक मिसाल पेश की ।

मित्रता दिवस पर नवाचार करते हुए मित्रों ने की अपने वार्ड नंबर 52 की साफ सफाई
मित्रता दिवस पर नवाचार करते हुए मित्रों ने की अपने वार्ड नंबर 52 की साफ सफाई

और इसके साथ ही जूनागढ़ मंडल के युवा भाजपा नेता युवराज व्यास, सत्यनारायण आचार्य अभिमन्यु सिंह, एडवोकेट कौशल आचार्य, हेमंत आचार्य, निखिल सिंह भाटी, सुनील सिंह भाटी, करणी सिंह, केशव आचार्य, भवन व्यास, महेश व्यास, विक्रम कांत बंसीवाला, आनंद सिंह पंवार नरसिंह जोशी, पप्पू सिंह राजपुरोहित, केसरी सिंह, नरेंद्र चौधरी, इसके साथ ही स्थानीय मोहल्ले वासी उपस्थित रहे। सभी मोहल्ले वासियों का आभार जो कि इस मुहीम में जुड़कर पूरे मोहल्ले को साफ सफाई में अपनी भागीदारी निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.