ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। नाल छोटी में राजपूत व नायक समाज ने लगाए शमशान भूमि में 201 पेड़। हम आपको बता दें नाल छोटी में आज राजपूत व नायक समाज ने शमशान भूमि में 201 पेड़ लगाकर किया पालन पोषण का संकल्प। इस दौरान जनप्रतिनिधि अजय व्यास, भंवर सिंह वार्ड पांच, भंवर सिंह भुट्टा, चैन सिंह, सांगू सिंह, महावीर सिंह, महेंद्र सिंह, नरसी सिंह, पूर्व डायरेक्टर चोरूलाल नायक, तारुराम बाबूलाल नायक, भारत नायक, दिलीप राम सिंह, स्वरूप सिंह, भागीरथ सिंह, कुलदीप सिंह, चंदू नायक व समाजसेवी उपस्थित रहे।
![]() |
नाल छोटी में राजपूत व नायक समाज ने लगाए शमशान भूमि में 201 पेड़ |