भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा -निर्जला ग्यारस पर लगाई गई छबील

 ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। भारत विकास परिषद की अध्यक्ष ऋतु मित्तल जी ने बताया की छोटी काशी कि नाम से विख्यात बीकानेर भी धर्म के कार्य करने मे सदैव अग्रसर रहता है इसी का अनुसरण करती हुई भारतीय संस्कृति  की संरक्षक भारत विकास परिषद मीरा शाख़ा द्वारा भी 18 जून निर्जला ग्यारस कि दिन छबीली लगाई गई।

भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा -निर्जला ग्यारस पर लगाई गई छबील
भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा -निर्जला ग्यारस पर लगाई गई छबील

भीषण गर्मी से तृप्त राहगीरों को राहत देने के लिए छाछ आमरस,  शरबत  ठंडाई बोतल  हाथ पंखी तोंलियो छातो आदि की छबीले लगायीं गई एवं उन्हें बड़ी आस्था के साथ  शाखा की बहनों द्वारा मनुहार कर करके पिलाया गया।

शाखा द्वारा लगाई गई छबीली पूरे दिन लगाई गई ।

साथ ही ज़रूरत मंद को छाते एवं तौलियों का भी वितरण शाख़ा की तरफ़ से किया गया। 

 शाखा की सभी बहनों ने इस पुण्य कार्य  के लिये दिल खोल कर  शाखा को सहयोग किया है । छबील मे प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ दीप्ति वाहल वित्त सचिव ललित कालरा डॉ  दीपा खत्री छवि गुप्ता रश्मि भंसाली रेखा गुप्ता रतन गुप्ता ललिता गुप्ता रेणु  कछावा सरोज गुप्ता पुष्पा गुप्ता रुचि खंडेलवाल कल्पना खंडेलवाल शशि गुप्ता   डॉ रूपाली रावत मंजूषा भास्कर कविता खत्री दिव्या तनेज़ा निर्मला शर्मा डॉ कपिला आदि सदस्यों की उपस्थिति रही  मीरा  शाखा आप सभी सदस्यों का आभार प्रकट करतीहै ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.