ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर निर्जला एकादशी की पावन पर्व पर छोटी काशी बीकानेर में जहां एक तरफ भक्तों की भक्ति थी वही सेवादारों की सेवा में भी कोई कमी नहीं थी। बीकानेर की मुख्य मार्गों पर हर 50 - 100 फीट पर सेवादार इस भीषण गर्मी में रहागीरों के लिए ठंडा जल शरबत आम का रस ठंडाई गन्ने का रस और भी बहुत से पेय पदार्थ की सेवा में तत्पर रहे। पुगल रोड सब्जी मंडी के पास समाज सेविका व अध्यापिका श्रीमती तारा स्वामी द्वारा शीतल शरबत और मस्त लाल मीठा तरबूज की छबील आम राहगिरॊ के लिए, लगा रखी थी। सेवा का यह काम 2 दिन तक चला। सेवा के इस काम में रामचंद्र स्वामी, मधुर स्वामी, विनय अग्रवाल, मनोज जी , बबीता, शिवम, आकाश व बसंती जी के साथ कई बच्चों ने सहयोग किया।
![]() |
निर्जला एकादशी छोटी काशी में दान पुण्य -सेवादार लगे रहे छबील सेवा में |