एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय मे एयर कंडीशनर एवं ईसीजी मशीन भेंट

 ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में जिला उद्योग संघ की ओर से श्री द्वारका प्रसाद जी अग्रवाल एवं श्रीमती उषा अग्रवाल ने मेटरनिटी वार्ड के लिए दो स्पिलिट एयर कंडीशनर भेंट किए। अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि जिला अस्पताल मे व्यवस्थाओं मे सुधार के साथ साथ मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में विस्तार हेतु निरंतर नवाचार किए जा रहे हैं। इसमें विभिन्न समाजसेवियों और भामाशाहों का निरंतर सहयोग मिल रहा है। इस दौरान जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री डी पी पच्चीसिया, सचिव वीरेंद्र किराडू, पिंटू राठी एवं अरविंद चौधरी आदि ने जिला अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और अस्पताल में विकास हेतु भामाशाहों और उद्योगपतियों के सहयोग हेतु आश्वासन दिया।

एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय मे एयर कंडीशनर एवं ईसीजी मशीन भेंट
एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय मे एयर कंडीशनर एवं ईसीजी मशीन भेंट

एक अन्य कार्यक्रम में वयम क्लब की ओर जिला अस्पताल में आपातकालीन इकाई मे ईसीजी मशीन भेंट की गई। इस दौरान वयम क्लब की ओर से जतिन सहल, संतोष व्यास, अमित व्यास, डॉ श्वेत गोस्वामी एवं नर्सिंग अधीक्षक नरेंद्र यादव उपस्थित रहे। अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने जिला अस्पताल परिवार की ओर सभी दानदाताओं और भामाशाहों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.