ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने शनिवार को पवनपुरी में बीकाणा इमेजिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि निरोगी काया को ही सबसे बड़ा सुख माना गया है। शरीर में किसी प्रकार की व्याधि आने पर इसका त्वरित उपचार लिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह सेंटर रोग की जांच के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा। प्रतिष्ठान के संचालक ने बताया कि यहां सीटी स्कैन, एमआरआई, इको, सोनोग्राफी, ब्लड जांच सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस दौरान सन्नू महाराज व्यास, मनोज सदारंगानी, भानू बोथरा और कुणाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
![]() |
विधायक व्यास ने किया बीकाणा इमेजिंग सेंटर का उद्घाटन |