टीम धरणीधर द्वारा वितरित की जाएगी दस हज़ार पतंगें, विधायक जेठानंद व्यास ने किया विमोचन

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने सोमवार को टीम धरणीधर द्वारा तैयार दस हजार संदेशपरक पतंगों का विमोचन किया।

टीम धरणीधर द्वारा वितरित की जाएगी दस हज़ार पतंगें, विधायक जेठानंद व्यास ने किया विमोचन
टीम धरणीधर द्वारा वितरित की जाएगी दस हज़ार पतंगें, विधायक जेठानंद व्यास ने किया विमोचन

धरणीधर मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि टीम धरणीधर द्वारा किया गया यह कार्य सामाजिक सरोकारों की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे गरीब और जरूरतमंद लोग भी पतंगबाजी करते हुए बीकानेर स्थापना दिवस समारोह मना सकेंगे। उन्होंने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। टीम धरणीधर इस कार्य में पूर्ण समर्पण से जुटी है।

टीम धरणीधर के दुर्गा शंकर आचार्य ने बताया कि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के सौजन्य से पांच पांच हजार पतंगें तथा सौ चरखी तैयार करवाई गई हैं। कच्ची बस्तियों में इनका वितरण करवाया जाएगा। 

इस दौरान भंवर पुरोहित, पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य, आनंद जोशी, नरेंद्र आचार्य, महेश आचार्य, दीपक व्यास, राजेश दईया आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.