ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में नगर निगम के पास सुबह करीब 08 बजे एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला । हम आपको बता दें यह घटना बीकानेर नगर निगम पेट्रोल पम्प के पास मेहरो का बास वाली रोड की है।
![]() |
बीकानेर में नगर निगम के पास मिला मृत व्यक्ति, शव की पहचान करने में जुटी पुलिस |
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब भाई व असहाय सेवा संस्थान के मो जुनैद, ताहिर हुसैन, राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुँचे । तथा संबंधित पुलिस थाने को सूचना दी गई । सूचना पाकर के सदर थाना एएसआई जगदीश प्रसाद , मनीराम व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची है। उस के बाद शव को पी बी एम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है ।