ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर इंजन की सेटिंग करते समय एक अज्ञात युवक आया चपेट में हुई मृत्यु । 7.30 बजे सूचना मिली बीकानेर रेलवे स्टेशन के 5 न. प्लेटफार्म में इंजन की सेटिंग करते समय एक अज्ञात युवक चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई।
![]() |
रेलवे स्टेशन पर इंजन की सेटिंग करते समय एक अज्ञात युवक आया चपेट में हुई मृत्यु |
इस की सूचना मिलते ही खिदमतगार खादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, शोएब भाई, असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, मो.जुनैद खान, रमजान, राजकुमार खड़गावत अपनी एंबुलेंस लेके मौके पर पहुंचे वहा मौजूद जी आर पी पुलिस की निगरानी में शव को उठाकर पी बी एम के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया उस के बाद डॉक्टरी मुआइना करवाके शव को पी बी एम की मोर्चरी में रखवाया गया।