ट्रिपल एस ओ न्यूज़। बीकानेर। बीकानेर में आया भयंकर तूफान ,तूफान इतना भयंकर था कि चारों ओर धूल ही धूल हो गई और दिखाई देना बंद हो गया। भयंकर तूफान की वजह से विद्युत की सप्लाई बाधित हो गई और शहर के अंदर अंधेरा छा गया। कई जगह तूफान से पेड़ पौधे उखड़ गए। इस भयंकर तूफान के बाद बरसात शुरू हुई और गर्मी से छुटकारा मिला।
![]() |
बीकानेर में आया भयंकर तूफान |