श्री रघुनाथ सिंह भाटी हदां को वैदिक सरस्वती नदी शोध पुरोधा अलंकरण भेंट

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। आज रातीघाटी शोध एवं विकास समिति द्वारा वैदिक नदी शोध यात्रा के चार दशक की पूर्णाहुति पर श्री कोलायत जी में यात्रा के स्वागत आदि आयोजनों को सफल बनाने में विशेष सहयोग के लिए श्री रघुनाथ सिंह जी भाटी हदां तत्कालीन प्रधान पंचायत समिति को उनके निवास पर वैदिक सरस्वती नदी शोध पुरोधा अलंकरण भेंट किया गया।

श्री रघुनाथ सिंह भाटी हदां को वैदिक सरस्वती नदी शोध पुरोधा अलंकरण भेंट
श्री रघुनाथ सिंह भाटी हदां को वैदिक सरस्वती नदी शोध पुरोधा अलंकरण भेंट

श्री जानकी नारायण श्रीमाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली तथा रातीघाटी समिति के श्री भंवर सिंह राठौड़, भेलू कार्यकारी अध्यक्ष, ओम नारायण श्रीमाली महामंत्री तथा सर्वश्री डॉ. रामगोपाल शर्मा,प्रदीप सिंह चौहान ने श्री भाटी को अभिनंदन पत्र ,शॉल,श्रीफल एवं राती घाटी का उपरना भेंट किया।


श्री लोकेंद्र सिंह सांखला सियाणा तथा भाटी परिवार ने पधारे अतिथियों का स्वागत किया।

श्री जानकी नारायण श्रीमाली ने अपने विचार रखे और बताया की सरस्वती नदी शोध से भारतीय संस्कृति की प्राचीनता पूरे विश्व मैं स्थापित हुई है ।

इस अवसर पर सर्वश्री तेजमाल सिंह टांट, भंवर सिंह बीका,अमर सिंह हाड़ला, चक्रवर्ती श्रीमाली, भगवान सारण, आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.