ट्रिपल एस ओ न्यूज़, रामदेवरा। नई बस्ती, रामदेवरा में आज एक विशेष सामाजिक पहल के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय बच्चों सहित कई समाजसेवियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसका नेतृत्व नेत्रहीन सामाजिक कार्यकर्ता श्री दिनेश चौहान ने किया, जो वर्षों से पर्यावरण और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
![]() |
नेत्रहीन दिनेश चौहान के नेतृत्व में वृक्षारोपण |
इस आयोजन में कंवरी देवी, लता, उषा, अक्षरा, खुशबू, संतोष, अर्मत, अंजली और अरूण जैसे समर्पित लोगों ने भाग लिया। इन सभी ने बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया। बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी विकसित करने के उद्देश्य से उन्हें वृक्षों की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं था, बल्कि यह भावी पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने और हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने का प्रयास भी था। श्री दिनेश चौहान ने इस अवसर पर कहा —
"यदि हम सब मिलकर एक-एक वृक्ष भी लगाएँ और उसकी देखभाल करें, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा जीवन सुनिश्चित कर सकते हैं।"
इस प्रेरणादायक आयोजन ने यह साबित किया कि अगर संकल्प सच्चा हो, तो कोई भी शारीरिक सीमा हमें समाजहित के कार्यों से नहीं रोक सकती। इस पहल को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शिक्षाविदों ने भी सराहा।