प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: बीमा राशि क्लेम वितरण कार्यक्रम आयोजित

ट्रिपल एस औ न्यूज़, बीकानेर, 11 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सोमवार को देशभर के लगभग 30 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लगभग 3 हजार 200 करोड़ रुपए का क्लेम भुगतान किया गया। प्रधानमंत्री बीमा राशि क्लेम वितरण का मुख्य सामारोह झुंझुनूं में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहे। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

जिला स्तर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल बीमा राशि क्लेम वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण व जिला स्तरीय कार्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सभागार में हुआ। इसके साथ प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी लाइव प्रसारण किया गया। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: बीमा राशि क्लेम वितरण कार्यक्रम आयोजित
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: बीमा राशि क्लेम वितरण कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान के 27 लाख किसानों  को 1200 करोड़ की फसल बीमा क्लेम भुगतान

संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने बताया कि राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 27 लाख बीमाधारक किसानों को 1200 करोड़ रुपए राशि का भुगतान किया। कार्यक्रम के जरिए रबी सीजन 2024-25 व खरीफ सीजन-2024 की बीमा दावा राशि की पहली किस्त देश के लाखों किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम जारी की गई।  

उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि बीकानेर जिले में खरीफ-24 में 1 लाख 38 हजार किसानों को क्लेम राशि 61 करोड़ रुपए व रबी-24 में 74 हजार किसानों को बीमा क्लेम राशि 117 करोड़ रुपए का भुगतान जारी किया गया। इस प्रकार कुल 2 लाख 12 हजार किसानों को बीमा क्लेम राशि 178 करोड़ रुपए का भुगतान जारी किया गया। जिससे कंपनी द्वारा पुनः कृषकों के खाते में क्लेम राशि का भुगतान किया जा सकेगा। 

इस दौरान परियोजना निदेशक (आत्मा) मदनलाल, सहायक निदेशक (कृषि) भैराराम गोदारा, सहायक निदेशक (सांख्यिकी) मानाराम जाखड़, सांख्यिकी अधिकारी श्याम सुंदर अग्रवाल, कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिंह, एआईसी कंपनी प्रतिनिधि पुनीत कुमार व किसानों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.