रक्षाबंधन प्रेम व स्नेह का पर्व-वस्त्र व चॉकलेट वितरण

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, 6 अगस्त, बीकानेर।  श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों संग मनाया गया एवं सामाजिक सरोकार के कार्य भी किए गए। इस अवसर पर केंद्र की सभी बहनों द्वारा भाइयों को कुमकुम- चावल का तिलक लगवा कर राखी बंधवाई गई। संस्था के नन्हे सदस्य मयंक ने भी राखी बंधवाई। सभी भाइयों से यह वचन लिया गया कि वे भविष्य में नशे की तरफ नहीं बढ़ेंगे और सभी बहनों के रक्षक बनेंगे। 

रक्षाबंधन प्रेम व स्नेह का पर्व-वस्त्र व चॉकलेट वितरण
रक्षाबंधन प्रेम व स्नेह का पर्व-वस्त्र व चॉकलेट वितरण

संस्था द्वारा सभी बच्चों को उपहार स्वरूप चॉकलेट और वस्त्र वितरण किए गए जिन्हें पाकर नन्हे बच्चों के चेहरे खिल उठे। श्री गुरु अर्जून दास जी द्वारा इस पर्व की महता पर बताया गया कि यह पर्व भाई-बहन के बीच के बंधन को गहरा करता है और हमें अपने कर्मों, विचारों और शब्दों में पवित्रता बनाए रखने मे मदद करता है, अपने कर्तव्य की याद दिलाता है। रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्रेम और स्नेह के बंधन को मजबूत करता है। रक्षाबंधन हमें अपने भीतर की आध्यात्मिक शक्ति को पहचानने और उसे विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है।" संस्था की प्रचारक उषा गुप्ता द्वारा बताया गया कि "संस्था द्वारा हर पर्व इसी तरह से मनाया जाता है। जिससे लोगों में भी सामाजिक सरोकार की भावना बढे।" कार्यक्रम में संस्था की अभिषेक गुप्ता, उषा गुप्ता, हिमांशु किराडू, अनिल स्वामी, मयंक, शारदा, आंगनबाड़ी केंद्र से गीता गहलोत, सरोज देवी व अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.