अंतरात्मा पुकारती है कि क्या कर्म होंगे इनके आज फिर लावारिश हालत में मिली डेढ़ बॉडी का कराया गया अंतिम संस्कार

 ट्रिपल एस ओ न्यूज़  सूरतगढ़।  नर सेवा नारायण सेवा समिति सूरतगढ़  मुश्किल घड़ी मे सेवा करने के लिए हमेसा तत्पर  रहती है। 

अंतरात्मा पुकारती है कि क्या कर्म होंगे इनके आज  फिर लावारिश हालत में इनकी डेढ़ बॉडी का कराया गया अंतिम संस्कार
अंतरात्मा पुकारती है कि क्या कर्म होंगे इनके आज फिर लावारिश हालत में मिली डेढ़ बॉडी का कराया गया अंतिम संस्कार

इसी कर्म मे आज फिर संस्था ने नेकी का कार्य करते हुए  राजियासर पुलिस की सूचना पर एक नवजात बच्ची के शव का अंतिम संस्कार करवाया गया जिसने अभी तक दुनिया नहीं देखी। जिसके मुंह से शायद मां शब्द भी नहीं निकला। 

 संस्था के अध्यक्ष विजय कटारिया ने बताया कि  किस निर्दई इंसान ने इस बच्ची को जन्म के बाद लावारिश हालत में बाहर फेंक दिया जिसकी देह को कुत्तों ने नोच लिया । जानवर भी ऐसा नहीं करते उनके कबीले में भी अगर किसी सदस्य की मौत हो जाती है तो वो सैकड़ों की तादाद में उसी के आस पास नजर आते है।

जिन्होंने अपनी नवजात बच्ची उम्र करीब 6 माह को दूध पिलाने पालने पोषण के बदले लावारिश हालत में फेक दिया। तुम्हारे लिए क्या शब्द बोले भगवान भी शर्मिंदा होगा जो आपने एक फूल को खिलने से पहले सड़क पर तोड़कर फेंक दिया। दुनिया में लाखों लोग ओलाद पाने के लिए मंदिर मस्जिदों के आगे माथा पटकते है,  दर दर की ठोकर खाते फिरते है और तुम्हे शर्म न आई। 

उन्होंने बताया कि बहुत कुछ बोलने का मन है पर बंधनों में बंधा हु बोल नहीं सकता लेकिन याद रखना महादेव का न्याय धीरे जरूर है पर सुई की नोक के बराबर है। समिति सचिव रवि बिश्नोई सनराइज फोटो स्टेट सूरतगढ़। समिति संस्थापक राधे सारस्वत आकाश डिजिटल एक्सरे एंड लैब सूरतगढ़  समिति के संरक्षण कर्ता समाज सेवी, लड्डू  (विजय) मुद्गल, उपाध्यक्ष राजेश भाटी डॉक्टर सभी ने इस मुश्किल की घड़ी में गहरी संवेदना प्रकट की।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.