शहर की विभिन्न सड़कों के रखरखाव को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 07 अगस्त। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने शहर की विभिन्न सड़कों के रखरखाव को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीडब्ल्यूडी, बीडीए और नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि शहर में ज्यादातर सड़क जो टूट चुकी हैं वे डीएलपी ( डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड) सड़क हैं।  लिहाजा संबंधित ठेका एजेंसी के जरिए उन्हें जल्द ठीक करवाएं। ताकि आमजन का आवागमन सुमग हो सके। 

शहर की विभिन्न सड़कों के रखरखाव को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक
शहर की विभिन्न सड़कों के रखरखाव को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

जिला कलेक्टर ने श्रीगंगानगर सर्किल पर सीसी रोड़ बनाने का कार्य स्वतंत्रता दिवस के तत्काल बाद शुरू करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए।इसको लेकर पीडब्ल्यूडी और बीडीए के अधिकारियों को ज्याइंट विजिट के निर्देश दिए। ताकि चौराहे पर वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर इत्यादि सही जगह पर बनाया जा सके। 

जिला कलेक्टर ने शहर की विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर संबंधित एजेंसी को उन्हें जल्द रिपेयर करने और गड्डे भरने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को एसडीआरएफ योजना अंतर्गत लेकर जल्द ठीक किया जाएगा।

बैठक में बीडीए, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने खुद की विभिन्न सड़कों के बारे में वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। साथ ही उनके रिपेयर करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी।

 

सफल रहा है कोल्ड मिक्स पैच    

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने जिला कलेक्टर को बताया कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर बारिश के दौरान ही पहली बार कोल्ड मिक्स पैच किए जा रहे हैं जो सफल है। शहर के लगभग सभी मुख्य सर्किल पर कोल्ड मिक्स पैच का कार्य किया जा रहा है। साथ ही मुख्य सड़कों पर भी गड़्डों को भरा जा रहा है। 

 बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता, बीडीए के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री ललित कुमार ओझा, पीडब्ल्यूडी एसई श्री ओ.पी.मंदर, अधिशाषी अभियंता श्री विमल गहलोत, सहायक अभियंता श्री विक्रम बिश्नोई समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.