दास्ताने शहीदे आजम भगत सिंह कार्यक्रम मंगलवार को, दास्तानगो पूनम गिरधानी और उस्मान सिद्दीकी आएंगे बीकानेर

बीकानेर, 11 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन, नगर निगम तथा बीकानेर विकास प्राधिकरण की ओर से मंगलवार सायं 7 बजे रवींद्र रंगमंच पर आयोजित होने वाले दास्ताने शहीदे आजम भगत सिंह कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके लिए दास्तानगो पूनम गिरधानी और उस्मान सिद्दीकी मंगलवार सुबह बीकानेर पहुंच जाएंगे।

दास्ताने शहीदे आजम भगत सिंह कार्यक्रम मंगलवार को, दास्तानगो पूनम गिरधानी और उस्मान सिद्दीकी आएंगे बीकानेर
दास्ताने शहीदे आजम भगत सिंह कार्यक्रम मंगलवार को, दास्तानगो पूनम गिरधानी और उस्मान सिद्दीकी आएंगे बीकानेर

जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में यह कार्यक्रम होगा। बीकानेर में पहली बार आयोजित होने वाले इस समारोह से जुड़ी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस दौरान नवीन आचार्य और पार्टी द्वारा देशभक्ति से जुड़े गीतों की प्रस्तुति दी  जाएगी। सोमवार को नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों सहित कला, संस्कृति और रंगमंच से जुड़े लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.