ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 8 अगस्त। पवनपुरी स्थित चेरिटेबल विद्यालय में शुक्रवार को रक्षाबंधन समारोह मनाया गया। इस दौरान नन्हीं मुन्नी बच्चियों ने बच्चों की कलाई पर राखी बांधी। जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य बतौर अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को परंपराओं और संस्कारों से जोड़ना अच्छी पहल है। ये बच्चों बड़े होकर जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।
![]() |
चेरिटेबल विद्यालय: नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन, स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प |
उन्होंने रक्षा बंधन के अवसर पर स्वदेशी राखियों का उपयोग करने का आह्वान किया और कहा कि भारत को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए छोटे-छोटे प्रयासों की जरूरत है। प्राचार्य डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहिन के प्रेम और विश्वास का त्यौहार है। बच्चे इसे समझ सकें, इसके मद्देनजर यह आयोजन किया गया है। विद्यालय की अध्यापिका स्नेहा शर्मा ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में प्रिया भार्गव, विजय कपूर, कौशलेश गोस्वामी, नरेश खत्री आदि मौजूद रहे।