ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। गुरु आश्रम विद्यापीठ कानासर ने भारत का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया । संस्था के संचालक सुनील कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रदीप सिंह चौहान, प्रवक्ता क्षत्रिय सभा, बीकानेर एवं उषा कंवर संचालिका मानवाधिकार सामाजिक कल्याण मंच ,बीकानेर ने ध्वजारोहण किया ।
![]() |
गुरु आश्रम विद्यापीठ रावतसर कुम्हारान बड़ी ढाणी कानासर, ने मनाया स्वतंत्रता दिवस |
इसके पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । समारोह में विशिष्ट बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए । संस्था के प्राचार्य मनोज कुमावत व शिक्षक अनिल कुमावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।