ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। राव देदाजी झुझार हलवाई सेवा समिति बीकानेर की बैठक हलवाई अमरचंद के गोदाम जस्सुसर गेट के अन्दर कुम्हार महासभा बीकानेर के जिला अध्यक्ष रामलाल भोभरीया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
![]() |
राव देदाजी झुझार हलवाई सेवा समिति बीकानेर द्वारा 25वी बार निशुल्क चाय काफी सेवा जारी |
अध्यक्ष भोभरीया ने बताया कि 19, 20अगस्त को दो दिवसीय मेला राव देदाजी झुझार महराज के धाम सुरधना में आने वाले यात्रियों के लिए हर साल की भांति इस बार भी चाय काफी की व्यवस्था निशुल्क होगी। हलवाई मूलचंद लिम्बा ने सेवा समिति के सदस्य को अपने तन मन धन से सेवा करने के जिम्मेदारी सौंपी। कन्हैयालाल गेदर ने सुरधना धाम पर खराब मौसम होने के कारण सेवा कार्य में बाधा उत्पन्न होती है इसलिए एक कमरा निर्माण कराने का सुझाव रखा। पदमाराम साङिवाल, बस्तीराम मंगलाव,लालचंद खुडिया, कालुराम खुडिया, अमरचंद साङिवाल, भागीरथ, रामनरायण खुडिया, कालुराम लखेसर, किशोर लिम्बा,भंवरलाल नोखवाल, लुणाराम साङिवाल, मांगीलाल जालप,मनोज जालप,मोनु खुडिया,,गोरी शंकर भोभरीया, मघाराम कुचोरिया ,लीलाधर नागा,सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।