ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर सावन की हरियाली तीज का पावन उत्सव मैजेस्टिक मोमंट ग्रुप द्वारा सावन मे महिलाओ का हरियाली तीज का त्यौहार बड़ी धूम धाम से केसर भवन नापासर रोड पर मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओ मैं विशेष रुचि रही जो अपने पारंपरिक परिधान मैं सज धज कर आई हुई थी ।
![]() |
मेहंदी से सजे हाथ सुहागिनों की खनकती चूड़ियों और पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधान - हरियाली तीज का उत्सव सावन मैं महिलाओ ने मनाया तीज का त्यौहार |
इस कार्यक्रम की रूप रेखा ऋतु अग्रवाल वह मानसी वर्मा द्वारा तय की गई । इस कार्यक्रम मैं महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं को दर्शाया । इस अवसर पर आयोजनकर्ताओं ने सावन क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमे 50 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता मैं विजयता श्वेता दीक्षित रही और कई अन्य प्रतियोगिताये भी करवाई गई ,जिसमे विजयता महिलाओं का पुरस्कार वितरण भी किया गया, उक्त आयोजन मे हेमा सिंह दाधीच ने भी विशेष भूमिका निभाई। आयोजनकर्ताओ ने यह भी बताया की महिलाओं मैं उत्साह देखते हुए आगे भी इसी प्रकार के अयोजन करवाते रहेंगे।