ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 31 जुलाई। बीकानेर पश्चिम, कोलायत, बीकानेर पूर्व एवं लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाइजर्स एवं बूथ लेवल अधिकारियों का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को राजकीय डूंगर कॉलेज स्थित प्रताप सभागार एवं जैनोलोजी विभाग में आयोजित हुआ।
![]() |
बीएलओ और सुपरवाइजर्स का प्रशिक्षण आयोजित |
इस दौरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. एस एल राठी, डॉ विपिन सैनी, डॉ. शमींद्र सक्सेना, डॉ. राजाराम, डॉ. सुरेश कुमार वर्मा, रविंद्र मनीठिया, डॉ. अरुण पुरोहित, डॉ. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली, डॉ. विशाल गौड़, मुकेश आमेरिया, जितेंद्र वर्मा एवं शिवकुमार ने प्रशिक्षण का संचालन किया। प्रशिक्षण में बूथ लेवल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को गणना प्रपत्र भरने के तरीका एवं संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों के बारे में बताया गया। साथ ही मतदाताओं से प्राप्त फॉर्म का बीएलओ ऐप के जरिए प्रपत्र को अपलोड करने के की जानकारी दी गई। मतदाता द्वारा ईसीआई की वेबसाइट और ऐप से गणना प्रपत्र डाउनलोड एवं अपलोड करने की जानकारी दी गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर मतदाता सूची डाउनलोड करने की प्रक्रियासाझा की गई। अंत में सभी प्रतिभागियों का प्रश्नपत्र के माध्यम से प्रशिक्षण का आकलन किया गया।