श्रावण के पावन मास पर हर्षोल्लास से प्रारंभ हुआ मंगला गौरी पूजन

ट्रिपल एस ओ न्यूज़,  बीकानेर। सावन के पावन माह की तीसरे सोमवार को श्रीमाली समाज महिला मंडल द्वारा पारंपरिक मंगला गौरी पूजन का भव्य आयोजन किया गया। पूजन पंडित मनोज श्रीमाली के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें समाज की महिलाओं ने श्रद्धा व भक्ति भाव से भाग लिया।

श्रावण के पावन मास पर हर्षोल्लास से प्रारंभ हुआ मंगला गौरी पूजन

श्रावण के पावन मास पर हर्षोल्लास से प्रारंभ हुआ मंगला गौरी पूजन

इस पूजन में आशा, पिंकी, निकू, गोरिया, पारुल, विजयंता, वीनू, प्रियंका, अनामिका, ज्योति, आशा सहित अनेक महिलाओं ने विधिवत पूजन-अर्चन किया। समाज की महिला मंडल अध्यक्षा इंद्रा दवे ने बताया कि समाज में महिलाओं द्वारा यह पूजन हर वर्ष सामूहिक रूप से संपन्न किया जाता है। इस अवसर पर गायत्रीव्यास सरला श्रीमाली, वर्षा ओझा संध्या श्रीमाली सहित अनेक श्रद्धालु महिलाओं ने भी पूजन में सम्मिलित होकर माता रानी के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंगला गौरी व्रत सावन और भाद्रपद माह के मंगलवारों को किया जाता है, जो विवाहित महिलाओं द्वारा परिवार की सुख-समृद्धि एवं सौभाग्य की प्राप्ति हेतु विशेष रूप से किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.