मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब की गर्ल्स प्लेयर्स ने जीता खेलो बीकानेर 2 का खिताब

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर । स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित 24 जुलाई से 30 जुलाई तक सम्पूर्ण हुई फुटबॉल प्रतियोगिता में मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब की गर्ल्स ने एम यू एफ सी को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब की गर्ल्स प्लेयर्स ने जीता खेलो बीकानेर 2 का खिताब
मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब की गर्ल्स प्लेयर्स ने जीता खेलो बीकानेर 2 का खिताब

सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ज्योत्सना  के शानदार कॉर्नर से डायरेक्ट शॉट से गोल हुआ जिस से टीम को फाइनल जीतने में आसानी हुई । क्लब से जुड़े श्याम चुरा ने बताया कि भूमिका पारीक, जया उपाध्याय, भावना, निधि स्वामी, देविका, प्रतिज्ञा का भी शानदार प्रदर्शन रहा । क्लब के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि मास्टर बच्ची क्लब के बॉयज की अंडर 16 टीम भी इस प्रतियोगिता में उपविजेता रही ।

क्लब के दिलीप जोशी ने बॉयज एवं  गर्ल्स टीम कोच बुंदेला सिंह, महावीर शर्मा, त्रिभुवन ओझा, देवेंद्र पुरोहित (राजा सर), विनोद जागा,कमरूदीन,  अभिषेक, शुभम आदि को बधाई दी एवं आभार प्रकट किया ।

इस उपलब्धि पर क्लब के  अनिल,  अभिषेक, लियाकत, दिनेश, धीरज पुरोहित, राधे ओझा, प्रद्युमन, अंशुल, दीपांशु, गौरव जागा, आर्यन जागा, अभय लोहार, मितेश ओझा, रितिका ओझा, रितिका जोशी, जया जोशी, जया, स्नेहा, देविका, नंदिनी, राधिका, चित्रा, मंशा पारीक आदि ने बधाईयां प्रेषित की ।

मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि अंडर 14 बॉयज में विवेक  पुरोहित, अमान, अर्जुन, अजान, अयान, शिव, मनन राठी, दिव्यांशु आदि का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा था ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.