ट्रिपल एस ओ न्यूज़ बीकानेर। स्थानीय शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब इकाई द्वारा आज शनिवार को विद्यालय परिसर में मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के साथ साथ माता पिता अथवा अभिभावकों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शाला प्रधान हनुमान छींपा ने माता पिता का स्वागत उद्भोधन करते हुए किया।
![]() |
शांति विद्या निकेतन की करुणा क्लब इकाई ने मनाया मातृ पितृ पूजन दिवस |
मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक नेहा नवानी एवं कीर्ति नवानी ने की। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बालक बालिकाओं द्वारा अपने माता पिता अभिभावक को सम्मान देते हुए उनकी पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में शाला सचिव श्री रमेश कुमार मोदी ने माता पिता की अहमियत को बताया एवं उन्हें सदैव आदर सम्मान देना चाहिए साथ ही बताया कि वर्तमान युवा पीढ़ी जिस प्रकार नई संस्कृति में ढलते हुए अपने पूर्वजों से दूर हो रही है उन बातों से दूर रहते हुए सदैव अपने माता पिता के साथ ही रहना चाहिए। कार्यक्रम में नेहा नवानी ने बताया कि हमे सदैव माता पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए एवं नवीन संस्कृतियों से दूर रहना चाहिए ओर साथ ही बताया कि सच्चा प्रेम दिवस माता पिता का पूजन दिवस ही होता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा माता पिता को तिलक इत्यादि कर फूल माला द्वारा उनकी पूजा अर्चना की गई उसके बाद अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को सहला कर उनकी भेंट को स्वीकार किया। कार्यक्रम संयोजक करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने बताया कि कार्यक्रम का दृश्य इतना भाव विभोर हो गया कि उपस्थित माता पिता अभिभावक सभी विद्यार्थियों सहित सबकी आंखों से आंसु छलक आए। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों में श्रीमति शांता दैय्या, श्रीमति खुशबू सेन, श्रीमति रजिया बानो, श्रीमति राजबाला टाक एवं अन्य अभिभावकों द्वारा धन्यवाद देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन शाला की करुणा क्लब टीम द्वारा किया गया।