मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार संवेदनशीलता से संचालित हो रहीं जनकल्याणकारी योजनाएं

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 18 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में समाज के जरूरतमंद वर्गों को सामाजिक सुरक्षा व आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। राज्य सरकार के सतत प्रयासों से इन वर्गों के जीवन में सुधार परिलक्षित हो रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत वृद्धजनों, विधवाओं व विशेष योग्यजनों को पेंशन के रूप में सम्बल दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार संवेदनशीलता से संचालित हो रहीं जनकल्याणकारी योजनाएं
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार संवेदनशीलता से संचालित हो रहीं जनकल्याणकारी योजनाएं

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एलडी पवार ने बताया कि बीकानेर जिले में मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना से 42 हजार 753, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना से 1 लाख 54 हजार 937, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना से 16 हजार 39 लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा अनाथ एवं देखरेख और संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बालक व बालिकाओं के पालन पोषण हेतु पालनहार योजना के अंतर्गत प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। जिले में पालनहार योजना के तहत 12 हजार 867 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। राज्य के 0 से 18 वर्ष तक के विशेष देखभाल एवं संरक्षण वाले बच्चों को योजनांतर्गत लाभ प्राप्त हो रहा है। 

संयुक्त निदेशक ने बताया कि कन्यादान योजना में बीपीएल व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों को लाभ देने के लिए सरकार द्वारा कल्याणकारी योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत वर्ष 2024-25 वित्तीय वर्ष में 255 कन्याओं को लाभान्वित करते हुए 104.93 सहायता राशि प्रदान की गई है। इसी प्रकार 2023-24 में 456 कन्याओं को लाभान्वित कर 162.78 लाख रुपए राशि की सहायता प्रदान की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.