ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। जयपुर रोड स्थित खाटू श्याम मन्दिर को लेकर श्याम भक्त मंदिर बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया जायेगा । हम आप को बता दे 9 फरवरी को सायं 5 बजे जेएनवी में सेक्टर-5 स्थित शिव मंदिर में श्याम भक्तों द्वारा मंदिर बचाओ समिति की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा तथा आगे की कार्यवाही पर निर्णय लिया जाएगा। समिति के श्याम सारडा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि खाटू श्याम मन्दिर पर श्याम बाल संकीर्तन मण्डल समिति, सार्वजनिक प्रन्यास बीकानेर के नाम पर कुछ प्रन्यासियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है तथा दान राशि व वित्त व्यवस्थाओं में फेरबदल किया जा रहा है। उक्त मुद्दों पर शीघ्र संघर्ष समिति द्वारा कार्यवाही की जाएगी। जिस को लेकर के ही श्याम भक्त मंदिर बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया जायेगा।
श्याम सारडा- 9352111733
![]() |
बीकानेर के श्याम मंदिर को लेकर, श्याम भक्तों मंदिर बचाओ समिति की मीटिंग 9 फरवरी को |