ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। स्थानीय शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय द्वारा 76वा गणतंत्र दिवस एवं शाला का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक श्रीमान जेठानंद जी व्यास द्वारा पूजा अर्चना एवं झंडा रोहण के साथ कार्यक्रम का आगाज किया।
![]() |
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया शाला का वार्षिकोत्सव, मुख्य अतिथि जन जन के लोकप्रिय विधायक श्री जेठानंद जी व्यास ने किया झंडारोहण |
मुख्य अतिथि श्री व्यास ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत सेना अधिकारी श्रीमान टीकूराम जी कस्वां ने की। विशिष्ट अथिति आर्मी में उपस्थित मेजर निशांक शर्मा रहे। जिन्होंने अपनी ध्यान केंद्रित कला द्वारा आर्मी का उत्कृष्ट परिचय दिया। कार्यक्रम का संयोजन करते हुए शाला संस्थापक रमेश कुमार मोदी ने गणतंत्र दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री हसन अली टाक, श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर पर्यावरण विकास समिति के सचिव श्री सीताराम कच्छावा, हिन्दू जागरण मंच के प्रांत मंत्री श्री कैलाश भार्गव, करुणा इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र के शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम साध, खत्री मोदी समाज के समाजसेवी श्री हुलासचंद मोदी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। कार्यक्रम में शाला प्रधान श्री हनुमान छींपा ने शाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम समन्वयक शाला के करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने बताया कि कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, करुणा, दया एवं नशा मुक्ति की एक से बढ़कर एक संदेशप्रद प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा दी गई। इसके पश्चात संपूर्ण वर्षभर में आयोजित हुई गतिविधियों के पुरस्कार वितरण अतिथियों द्वारा किए गए। कार्यक्रम का संचालन शाला संस्थापक श्री रमेश कुमार मोदी ने किया।