कैरियर काउंसलिंग पर विशेष व्याख्यान आयोजित

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर 28 जनवरी। डूंगर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान परिषद के तत्वाधान में मंगलवार को विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया।राजनीतिक विज्ञान परिषद की सचिव डॉ मैना निर्वाण ने बताया कि  महाविद्यालय के राजीव गांधी स्मार्टरूम में कैरियर काउंसलर डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली  द्वारा विशेष व्याख्यान दिया गया।

कैरियर काउंसलिंग पर विशेष व्याख्यान आयोजित
कैरियर काउंसलिंग पर विशेष व्याख्यान आयोजित

महाविद्यालय के प्रचार्य राजेन्द्र राजपुरोहित ने राजनीति विज्ञान परिषद के प्रयासों की  सरहाना करते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थियों को इनमें अधिकाधिक भाग लेकर लाभ उठाना चाहिए। परिषद के अध्यक्ष डॉ.नरेंद्रनाथ ने  राजनीति विज्ञान पारिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में नई चीजों को सीखने के ध्यान से सुनना व स्वीकार करें। अनुभवी  व्यक्तियों के अनुभव से सीखें । उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर बात की कहा कि डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करें। सकारात्मकता से कार्य क्षमता बढ़ती है । उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उनके पन्नों के जवाब दिए। 

लोक प्रशासन की प्रभारी डॉ साधना भण्डारी ने बताया कि विद्यार्थियों को सदैव अपने ज्ञान को अभिवर्धित करते रहना चाहिए, ताकि कैरियर के अवसरों का लाभ उठाया जा सके।  परिषद के सदस्य डॉ.नरेंद्र कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ मैना निर्वाण द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.