ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। स्थानीय शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करूणा क्लब इकाई एवं नेशनल ग्रीन कोर स्काउट गाइड टीम द्वारा 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस विद्यालय परिसर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर शाला प्रधान श्री हनुमान छींपा ने बताया कि 24 जनवरी 1966 को श्रीमती इंदिरा गांधी ने प्रथम महिला प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी इसी दिवस को यादगार बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने 2008 में बालिका दिवस मनाने की घोषणा की। इस दिन बालिकाओं को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
![]() |
करुणा क्लब इकाई द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया, एक बेटी पढ़ें सात परिवार आगे बढ़े : रमेश कुमार मोदी |
समाज बालिकाओ को उनके अधिकार के प्रति जागरूक कर के समाज में उन्हे विकास के लिए समान अवसर के साथ सम्मान दिलाने के मकसद से यह दिवस मनाया जा रहा है। साथ ही अपने विचार रखते हुए सभी विद्यार्थियों को कहा कि आज अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस है हमें शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए निरंतर अध्ययन करते रहना चाहिए । विद्यालय संस्थापक हिमालय वूड बैज कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने बालिका दिवस पर अपने विचार रखते हुए बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस हमें यह याद दिलाता है कि समाज में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने और लड़कियों को समान अवसर देने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। रमेश कुमार मोदी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि "एक बेटी पढ़ें सात परिवार आगे बढ़े" इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हाल ही में हमारी शाला की कक्षा सातवीं की छात्रा मानवी सोलंकी को गत माह दिसंबर में राष्ट्रीय स्तरीय दयावान पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया। शाला की पूर्व बालिकाओं ने भी राष्ट्रीय तीरंदाजी खेलों में, जयपुर दूरदर्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तथा शिक्षा के विशेष क्षेत्र M B B S में अपना परचम लहराया। इससे हमारे क्षेत्र की बहुत सी बालिकाओं में शिक्षा, खेल, कला एवं संस्कृति में जागरूकता आई है। बालिका दिवस के उपलक्ष्य में करूणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने अपने विचार रखते हुए बताया कि बालिका दिवस का मूल उद्देश्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और लड़कियों के विरुद्ध भेदभाव करने वाली रूढ़िवादिता का अंत करना है। करूणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने अपने विचारों में कहा कि लड़कियों को अपनी क्षमता का एहसास आवश्यक ज्ञान , उपकरण और अवसर प्रदान करना है, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी को आगे बढ़ाओ का संदेश बालिकाओं को दिया। इस अवसर पर शाला की बालिकाओं मानवी सोलंकी, अक्षरा टाक ने भी अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम का संचालन करूणा क्लब टीम की बालिकाओं द्वारा किया गया।