श्रीमाली ब्राह्मण समाज का ’श्रावणी एवं ऋषि पूजन’ कार्यक्रम कल प्रातः से प्रारम्भ

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। दिनांक 8 सितंबर 2024, रविवार ऋषि पंचमी के दिन ‘श्रीमाली ब्राह्मण समाज’ द्वारा भुदेवो का अति महत्वपूर्ण कर्म ‘‘तर्पण एवं ऋषि पूजन’’ का आयोजन रखा गया है। श्री श्रीमाली ब्राह्मण पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम श्रीमाली ने बताया कि इस आयोजन के तहत धरणीधर महादेव सरोवर पर सुबह 10ः30 बजे से तर्पण कार्यक्रम के तहत हेमाद्रि संकल्प तर्पण दशोषधी स्नान एवं पितृ-पूर्वजों, सैनिको एवं हुतात्माओ को अंजली अर्पित की जाएगी।

श्रीमाली ब्राह्मण समाज का ’श्रावणी एवं ऋषि पूजन’ कार्यक्रम कल प्रातः से प्रारम्भ
श्रीमाली ब्राह्मण समाज का ’श्रावणी एवं ऋषि पूजन’ कार्यक्रम कल प्रातः से प्रारम्भ

      इसी क्रम में दोपहर 2 बजे से बेनिसर बारी के बाहर स्थित महालक्ष्मी जी मंदिर पर ऋषि पूजन, जनेऊ अभिमंत्रण, बटुक भैरव पूजन एवं आरती आदि कार्यक्रम संपन्न होगें।

        यह सभी आयोजन आचार्य पंडित रविशंकर, पंडित नरेन्द्र, पंडित मनोज, पंडित ओमनारायण, पंडित अरूण, पंडित मुकेष दवे एवं पंडित राहुल आदि के सानिध्य में पूजा कर्म संपन्न होंगें।

इस कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.