ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-
SIMES Gamesa सोलर प्लांट कंपनी खिचिया जामसर, टेंडर पर लगाई टैक्सी गाड़ी, पेमेंट देने में कर रही है आनाकानी।
SIMES Gamesa सोलर प्लांट कंपनी खिचिया जामसर, टेंडर पर लगाई टैक्सी गाड़ी, पेमेंट देने में कर रही है आनाकानी |
सोलर प्लांट की कंपनी सिम्स गेम्स(SIMES GAMES) अयाना साइड खिचिया जामसर में टेंडर पर टैक्सी गाड़ियों को लगवा कर पेमेंट देने में की आनाकानी , इस आनाकानी का सीधा असर टैक्सी ड्राइवर व टैक्सी मालिकों पर पड़ा । इन गाड़ी मालिक व चालकों को 3 महीने तक पेमेंट नहीं मिलने से आर्थिक संकट आ गया है 3 महीने तक डीजल भी घर से डलवा कर जला दिया, अब गाड़ी मालिकों पर यह संकट आ गया कि फास्ट टैग रिचार्ज कराने का पैसा तक नहीं है लेकिन कंपनी दबाव बना रही है कि गाड़ी प्लांट पर लाकर चलाई जाए ।